रनियां, संवाददाता । रनियां थाना में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कोई भी व्यक्ति अफवाह न फैलाएं। पुलिस सभी पहलुओं पर नजर रख रही है। जिसमें सभी लोग सहयोग करें, जिससे कोई भी अराजकतत्व तक माहौल को खराब ना कर सके यह बात क्षेत्राधिकार अकबरपुर तनु उपाध्याय ने कहीं। बैठक क्षेत्राधिकारी अकबरपुर तनु उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ स्थानीय मंदिरों में मनाए जाने दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। उपस्थित सभी स्थानीय लोगो से इस संबध में सुझाव लिए गए। सीओ ने कहा जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या धाम जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं वे लोग अभी न जाकर कार्यक्रम के बाद जाए। पहले जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको इस कार्यक्रम में शामिल होने दे। ताकि जिन लोगों का वहां जाने के लिए पास जारी किया गया है वे लोग आसानी से पहुंच सके। उन्होंने लोगों से अपील है कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने गांव के मंदिर या घर पर उत्सव मनाएं। साथ ही कहा मकर सक्रांति के पर्व पर शांति बनाए रखे।
बैठक में एसओ रनियां महेंद्र पटेल, उप निरीक्षक देवेंद्र पाल, रंजीत कुमार, सूरजपाल सिंह के अलावा रनियां नगर पंचायत चेयरमैन विटान दिवाकर, प्रतिनिधि रामकिशोर दिवाकर, समाजसेवी विष्णु कुमार गुप्ता, प्रमेश मिश्र, विकाश सिंह, गुलबदन, रामू सिंह,मलखान सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.