भजनपुर में जलभराव की समस्या से नालियां गंदगी से बजबजा रही है
राम पंचायत मोहम्मदपुर भजनपुर में जलभराव की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। सफाई कर्मी की निष्क्रियता के कारण नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है।

- सफाई कर्मी की निष्क्रियता के कारण नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है।
विमल गुप्ता, मोहम्मदपुर मलासा। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर भजनपुर में जलभराव की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। सफाई कर्मी की निष्क्रियता के कारण नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है। जिसके चलते गांव में नालियां गंदगी से भरी बजबजा रही हैं। इस समय गंदगी से डेंगू बुखार तेजी से अपने पैर पसार रहा है फिर भी सफाई की ओर खंड विकास अधिकारी एवं सचिव अभय द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं ।
ये भी पढ़े- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की फरियाद
कई बार जलभराव की समस्या से उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया है । लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है वही मोहम्मदपुर भजनपुर ग्राम पंचायत के गोरे फौजी ने फोन पर बताया कि जलभराव से मच्छरों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण गांव में डेंगू बुखार के मरीज बढ़ने की सम्भावना बढ़ रही है। गांव गांव में किसी प्रकार की कोई बीमारी न पनपने पाए इसके लिए खंड विकास अधिकारी मलासा को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। और रोस्टर लगाकर मोहम्मदपुर व भजनपुर में जलभराव की स्थिति को पूरी तरीके से समाप्त करवाना चाहिए। जलभराव को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है गांव के सुधीर गुप्ता, राम किशोर गुप्ता, कफील हुसैन, गब्बर सिंह यादव व भजनपुर के गोरे लाल फौजी व अन्य लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी गांव में आता ही नहीं है। जिसके चलते नालिया गंदगी से भरी पड़ी हैं और बजबजा रही हैं। जलभराव की स्थिति लगातार नालियां न साफ होने का एक मुख्य कारण है जिससे बीमारियां बढ़ने की पूरी संभावना व खतरा बढ़ता जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.