भवानीपुर में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का भव्य समापन
प्रशिक्षुओं को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
कानपुर देहात : अकबरपुर विकासखंड के भवानीपुर में रविवार को प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का समापन भव्यतम तरीके से किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानचंद्र सँखवार ने करीब तीन दर्जन महिलाओं,पुरुषों को प्रमाण पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।समिति की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए हरिओम त्यागी ने कहा कि नव कांति समिति भारत देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का कार्य कर रही है।समिति के द्वारा जरूरतमंदों को पानी,शिक्षा, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,वृद्धा आश्रम, प्रौढ़ शिक्षा केंद्र,व्यावसायिक शिक्षा इत्यादि सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं।यह समस्त कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।
समिति के द्वारा जनपद के अलग अलग स्थानों पर 40 प्रौढ़ शिक्षा केंद्र,20 बाल शिक्षा केंद्र तथा 58 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।जहां पर जरुरतमंदों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।इस मौके पर शिक्षक रमाकांत,वीरेन्द्र कुमार,राजेश कुमार जगदीश,जगत प्रकाश शर्मा,चंद्रभान,उदयभान,राम प्रकाश,सिंगर,जंटर मोरध्वज समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- वर्ष 2023-24 के लिये ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता‘‘ पुरस्कार हेतु प्रेषित करें प्रस्ताव/आवेदन
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.