भाई ही निकला युवती का हत्यारा, प्रेम प्रसंग से था खफा
बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिथरा खुर्द का मजरा सिथरा बगिया निवासी एक युवक द्वारा बीते सोमवार को अपनी सगी बहन के गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद में दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या करने के पश्चात साक्ष्य को छुपाने हेतु साड़ी से शव को लकड़ी के हैंगर से लटका देने के संबंध में थाना पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया है।

- आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत, भेजा गया कोर्ट, बहिन की शादी थी २९ जून को
ब्रजेन्द्र तिवारी , पुखरायां। बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिथरा खुर्द का मजरा सिथरा बगिया निवासी एक युवक द्वारा बीते सोमवार को अपनी सगी बहन के गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद में दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या करने के पश्चात साक्ष्य को छुपाने हेतु साड़ी से शव को लकड़ी के हैंगर से लटका देने के संबंध में थाना पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया है।
बताते चलें कि बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिथरा बगिया निवासी स्वर्गीय मित्रपाल की पुत्री डाली ऊर्फ बीटू का शव संदिध परिस्थितियों में उसी के घर में साड़ी के सहारे हैंगर से लटका पाए जाने पर पड़ोसी द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई थी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ तथा थाना इंचार्ज सुरजीत सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।वहीं मामला संदिग्ध देख आलाधिकारियों ने मृतका के परिजनों से पूंछतांछ की तो पता चला कि मृतका डॉली उर्फ बीटू का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा मृतका की शादी भी तय हो चुकी थी जिसकी 29 जून को घाटमपुर से बारात आनी थी।इसी के चलते मृतका का अपने भाई लंकेश उर्फ लवकुश से अक्सर विवाद हुआ करता था।
ये भी पढ़े- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने कार्यभार किया ग्रहण
सोमवार को इसी विवाद में उसने डॉली उर्फ बीटू की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने के लिए शव को साड़ी के सहारे दीवार में हैंगर से लटका दिया।वहीं मामले में थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपी लंकेश ऊर्फ लवकुश के विरुद्ध अपनी सगी बहन डाली ऊर्फ बीटू की गला कसकर हत्या करने तथा हत्या का साक्ष्य मिटाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर मुखबिर की सूचना पर बेडामऊ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.