भाजपा की केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से बौखलाई : आशुतोष पांडे

नया एनसीटी बिल : आप पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

कानपुर देहात। केंद्र सरकार दिल्‍ली के लिए एक नया एनसीटी बिल का प्रस्‍ताव लेकर आई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है। नई दिल्‍ली से लेकर उत्‍तर प्रदेश के कानपुर देहात में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे एनसीटी बिल के कानून के विरोध में माती मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश-

जिलाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार संसद में एक बेहद खतरनाक बिल लाकर चुनी हुई दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है। इस बिल के पास होने के बाद एलजी के पास सभी शक्तियां होंगी और दिल्ली सरकार के सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर निर्भर होगा। दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार, एमसीडी उपचुनाव में शून्य सीट मिलने से भाजपा बौखला गई है।

दिल्ली से लेकर के गुजरात तक जिस तरह से आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है, उससे भाजपा परेशान है। इसलिए भाजपा एक बार फिर दिल्ली में षडयंत्र कर रही है। चोर दरवाजे से संविधान पीठ के फैसले को पलटते हुए दिल्ली की चुनी हुई सरकार को कमजोर करने और दिल्ली में विकास ठप करने के घिनौना षड्यंत्र में लगी है।

भाजपा की मंशा कुत्सित है-

आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि संसद में जो संशोधन बिल प्रस्तुत किया गया, उससे साफ है कि भाजपा की मंशा कुत्सित है।इसमें हर विकास कार्य का अनुमोदन लेने के लिए उपराज्यपाल के पास पत्र बनिया भेजनी पड़ेगी जो केंद्र के अधीन होगा। कुल मिलाकर केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली सरकार हो जाएगी इस काले कानून के विरोध को लेकर कानपुर देहात में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आशुतोष ने कहा कि पिछली बार जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार ने काम करना शुरू किया था, उस समय गृह मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया और दिल्ली सरकार के काम की रफ्तार को ठप करने के लिए सारी शक्तियां एलजी को दे दी गई। दिल्ली सरकार की सभी फाइलें एलजी के जरिए केंद्र सरकार ने एलजी हाउस में मंगा कर स्टोर कर लिया। शुंगलू कमिटी बनाई गई।

लंबे समय तक फाइलों पर बैठकर काम को ठप किया गया। आपको यह भी याद होगा कि दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के प्रस्ताव पर कई साल तक देर किया गया, सीसीटीवी कैमरा की फाइल को लेकर एलजी हाउस बैठ गया। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय, 4 लोग उस फाइल को मंजूरी दिलाने के लिए एलजी हाउस में दिन-रात बैठे रहे। आज एक बार फिर वही परिस्थिति दिल्ली में पैदा करने का षड्यंत्र शुरू हो चुका है। जिसकी शुरुआत मंगलवार को संसद में बिल प्रस्तुत करके किया गया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता एडवोकेट विवेश यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता इस बात को लेकर के काफी चिंतित है और उसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह किया क्यों जा रहा है? अभी दिल्ली सरकार ने एक साल के करोना काल के बाद दिल्ली विधानसभा में ‘देशभक्ति बजट’ प्रस्तुत किया है। कई नई कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिनको दिल्ली में लागू करना है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली में देशभक्ति को लेकर अभियान चलाने और देशभक्ति पाठ्यक्रम को दिल्ली के स्कूलों में लागू करने का निर्णय हुआ। लेकिन अब केंद्र सरकार के इस काले कानून की वजह से इन सारे प्रस्तावों को लागू करने का फैसला एलजी की मेहरबानी पर निर्भर होगा। अंत में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की वह हस्तक्षेप कर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चोर दरवाजे से लाए जा रहे इस दमनकारी कानून को रद करें।

इस विरोध प्रदर्शन में आप के एडवोकेट विवेश यादव,जिला उपाध्यक्ष उदय भान राजपूत, जिला उपाध्यक्ष शंकर सिंह नायक, रवि नायक मनोज नायक रसूलाबाद विधानसभा अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ,व्यापार प्रकोष्ठ से अध्यक्ष राहुल यादव,पूर्व अध्यक्ष आशीष गुलाटी, जिला सचिव प्रबल पांडे, जिला संगठन मंत्री मुकेश यादव,निजामुद्दीन सिद्दीकी,समीर खान,विश्वनाथ सिंह,आशीष सचान, किसान प्रकोष्ठ से अध्यक्ष अनूप सिंह,राहुल भारती,सोनेलाल भारती, सुनील कुमार वीरेंद्र सिंह, छात्र इकाई से जिलाध्यक्ष अर्पित दुबे,अखिल  यादव,राहुल,उपेंद्र सिंह,सुनील पाल,हर्षित यादव,वीरेंद्र यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुजीत सचान,राजा यादव, आम आदमी पार्टी युवा विंग से लोकेंद्र प्रजापति,जुनैद खान,शिवम पांडे,लवकुश मिश्रा,जिला महासचिव सूरज सिंह यादव, जय करण सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह यादव,चरण सिंह यादव, पोली शर्मा, सभापति नायक अशोक सिंह,नायक गुलाब सिंह, नायक नरेंद्र,नायक सुरेश चक्रवर्ती, हाकिम सिंह, नायक नत्थू सिंह, नायक भूप सिंह, नायक गुलाब सिंह, नायक रमेश सिंह, माधव सिंह, रईस पाल सिंह, अतर सिंह गेहार, धर्मेंद्र सिंह, दिव्यांग सुरेंद्र कुमार, अखिलेश सिंह नायक, विनोद सिंह नायक,सुग्रीव सिंह नायक, लज्जाराम गेहार, उर्मिला कठेरिया बिट्टन पाल,पंकज कठेरिया विकास मिश्रा, प्रखर पाठक, सुनील यादव, मनीष कुमार, सतीश गोयल, संजय चित्राली, संजय, मधुपिया, वैभव कुमार ,बाबू सिंह यादव, पंकज दीक्षित, अशोक गुप्ता,अंकुर तिवारी,अजीत चौहान, उमाशंकर सक्सेना,विजय कुशवाहा, सत्य द्विवेदी, शिव सहाय दिवाकर, चेतन यादव, सुनील पाल, सीपू शुक्ला व शकील खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

2 days ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

2 days ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

2 days ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

2 days ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

2 days ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

2 days ago

This website uses cookies.