एआरपी का कार्यकाल समाप्त, अपने स्कूल में करेंगे शिक्षण कार्य
जिले के सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (एआरपी) के कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गयी है। शासन की ओर से एआरपी के चयन को लेकर अग्रिम आदेश नहीं दिये गये हैं जिससे जो शिक्षक अब तक एआरपी का काम देख रहे थे वह अपने मूल पद पर ही काम देखेंगे।

कानपुर देहात। जिले के सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (एआरपी) के कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गयी है। शासन की ओर से एआरपी के चयन को लेकर अग्रिम आदेश नहीं दिये गये हैं जिससे जो शिक्षक अब तक एआरपी का काम देख रहे थे वह अपने मूल पद पर ही काम देखेंगे।
एआरपी के कार्यकाल की अवधि मार्च 2024 तक ही विस्तारित की गयी थी। ऐसे में अब नवीनीकरण, नया चयन, पुर्ननिर्धारण आदि की कार्यवाही अगले आदेश पर निर्धारित करेंगी। एआरपी का पद हासिल करने को शिक्षक एड़ी चोटी का जोर भी लगाते हैं क्योंकि स्कूलों में निरीक्षण करने से लेकर विभिन्न काम काज में उनका दखल होने की वजह से एआरपी भी अपने रुतवे में रहते हैं।
ऐसे में कई ब्लॉक क्षेत्रों में तैनात एआरपी को लेकर पूर्व में शिकायतें भी हो चुकी हैं। शासन की ओर से एआरपी के कार्यकाल की अवधि 31 मार्च तक विस्तारित किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी थी। ऐसे में अब जिले के जो भी एआरपी हैं वह मूल पद पर हो गये हैं।
उन्हें विद्यालयों में अध्यापन कार्य पहले की तरह करना होगा। अब फिर से जब नई चयन प्रक्रिया या फिर शासन स्तर से जो भी आदेश होंगे उसको लागू किया जायेगा फिलहाल एआरपी के चयन अथवा इनके भविष्य को लेकर शासन के अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.