भारत स्काउट एवं गाइड की ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां में हुई संपन्न
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां,नोनापुर इंटर कॉलेज नोनापुर , अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर, ग्राम विकास इंटर कॉलेज बुधौली, आरपीएस इंटर कॉलेज रूरा तथा चिरंजी देवी बालिका इंटर कॉलेज रूरा के 105 स्काउट एवं गाइड सम्मिलित हुए।
- 105 प्रतिभागियों ने दी परीक्षा
- प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले गाइड को ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि द्वितीय स्थान के लिए ₹7000 और तृतीय स्थान के लिए ₹5000 की धनराशि स्वीकृत की जाती है।
अमन यात्रा, पुखरायां : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां,नोनापुर इंटर कॉलेज नोनापुर , अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर, ग्राम विकास इंटर कॉलेज बुधौली, आरपीएस इंटर कॉलेज रूरा तथा चिरंजी देवी बालिका इंटर कॉलेज रूरा के 105 स्काउट एवं गाइड सम्मिलित हुए।
ये भी पढ़े- पं. धीरेंद्र शास्त्री 17 अप्रैल से सुनाएंगे हनुमंत कथा, सुरक्षा कड़े इंतजाम
इस संबंध में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कानपुर देहात अशोक कुमार अवस्थी ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले स्काउट एवं गाइड को प्रदेश स्तर पर होने वाली परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा। श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले गाइड को ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि द्वितीय स्थान के लिए ₹7000 और तृतीय स्थान के लिए ₹5000 की धनराशि स्वीकृत की जाती है।
उल्लेखनीय है कि संपूर्ण परीक्षा की निगरानी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां की प्रधानाचार्या श्रीमती कामिनी पाल ने की तथा पर्यवेक्षक के रुप में डॉ योगेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे वही कक्ष निरीक्षक के रूप में संतोष कुमार द्विवेदी श्रीमती ममता यादव श्रीमती मंजू पोरवाल अलका चौहान प्रीति दीक्षित तथा रामस्वरूप चंसौरिया उपस्थित रहे।