ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर,बरौर,डेरापुर,सट्टी, मूसानगर,सिकंदरा,राजपुर थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद राजस्वकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों को दिए गए।शनिवार को बरौर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिकायतों का टोटा रहा।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों का राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मी मौके पर जाकर समय के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।इस मौके पर राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
भोगनीपुर कोतवाली में उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने शिकायतों को सुना।जहां पर जमीनी विवाद तथा पुलिस मामलों संबधी कुल चार फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई पुलिस संबंधी एक शिकायत का निस्तारण मौके पर कराया गया वहीं जमीनी विवाद संबंधी तीन शिकायतों के लिए मौके पर जाकर समय के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।उपजिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद संबंधी शिकायतों का निस्तारण राजस्वकर्मी समय के अंदर मौके पर जाकर कराएं।शिकायतों का फीडबैक लिया जाएगा।
इस मौके पर कोतवाल अंजन कुमार सिंह,एस आई कौशल किशोर सहित राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।सट्टी में थाना प्रभारी शिवशंकर ने शिकायतों को सुना।यहां भी शिकायतों का टोटा रहा।मौके पर एस आई शीलेश कुमार, एस आई श्रीराम विद्यार्थी,राजस्वकर्मी आशीष,अनुज आदि मौजूद रहे।मूसानगर में तहसीलदार सुनील कुमार ने शिकायतों को सुना।यहां पर राजस्व संबधी एक शिकायत दर्ज की गई।मौके पर थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह सहित पुलिसकर्मी तथा राजस्वकर्मी मौजूद रहे।राजपुर थाने में राजस्व संबंधी दो शिकायतें दर्ज कराई गई।वहीं डेरापुर थाने में भी शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.