भोगनीपुर में जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने मिशन शक्ति केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ
भोगनीपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे

- महिलाएं बोलीं समस्याओं के समाधान के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे।अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा कि 2020 में शुरू हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन के लिए है।मिशन शक्ति फेज 5 के तहत शक्ति दीदी द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग और महिला सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।इनमें वूमेन पावरलाइन 1090,घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,पुलिस आपातकालीन 112,स्वास्थ्य सेवा 102,एम्बुलेंस सेवा 108 और साइबर क्राइम 1930 शामिल हैं।इस मौके पर एस एस आई सुषमा दीक्षित,चौकी प्रभारी पुखरायां एस आई शोभित कटियार,चौकी प्रभारी अमरौधा एस आई सूर्य प्रताप,एस आई अवनीश कुमार,हेड कांस्टेबल सोनू यादव,अनूप कुमार,पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.