इटावा
मवेशी टकराने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, 25 मिनट बाद रवाना हो सकी ट्रेन
मालगाड़ी से एक मवेशी टकरा गया जिससे मालगाड़ी इंजन से दो भागों में बंट गई। कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन रुक गई। गार्ड द्वारा लोको पायलट को ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना दिए जाने पर ट्रेन को यथास्थिति में रोका गया।
