महज 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल लुटेरा गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवराहट थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व महिला थानाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल लूट के आरोपी को मुखबिर की खास सूचना पर लूट की गई मोटरसाइकिल व एक अदद टच मोबाइल समेत घटना के महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
- थानाध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवराहट थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व महिला थानाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल लूट के आरोपी को मुखबिर की खास सूचना पर लूट की गई मोटरसाइकिल व एक अदद टच मोबाइल समेत घटना के महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं के रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में महिला थानाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में थाना देवराहट पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को एक व्यक्ति गयाराम द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र के अहरौलीघाट निवासी गोविंद पुत्र झल्लू उर्फ सूरज दयाल के विरुद्ध लूट,जान से मारने की धमकी देना,एस सी एस टी जैसी संगीन धाराओं में थाना पर मामला पंजीकृत किया गया था।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की खास सूचना पर लूट की घटना के आरोपी को महज कुछ ही घंटों में लूट की गई एक अदद प्लेटिना मोटर साइकिल व एक अदद टच मोबाइल समेत थाना क्षेत्र के अहरौली घाट तिराहे से धर दबोचा।
आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।थानाध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।