कानपुर देहात

महज 24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा, चोरी के माल सहित एक गिरफ्तार

13.08.2023 की रात्रि विनोद कुमार उर्फ राहुल पुत्र राकेश कुमार व रामबाबू पुत्र हल्केप्रसाद निवासीगण ग्राम दौलतपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात के घरो मे एक साथ चोरी हुए सोने, चांदी के देवरात व रुपये अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बनध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 58/2023 धारा 457/380 भादंवि () पंजीकृत किया गया था।

कानपुर देहात। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलि महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय व  क्षेत्राधिकारी  रविकांत गौङ के कुशल नेतृत्व में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सट्टी पुलिस द्वारा दिनांक 13.08.2023 की रात्रि विनोद कुमार उर्फ राहुल पुत्र राकेश कुमार व रामबाबू पुत्र हल्केप्रसाद निवासीगण ग्राम दौलतपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात के घरो मे एक साथ चोरी हुए सोने, चांदी के देवरात व रुपये अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बनध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 58/2023 धारा 457/380 भादंवि () पंजीकृत किया गया था। जिसमे थाना सट्टी पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए महज 24 घण्टा के अन्दर आज दिनांक 14.08.2023 को शाहजहाँपुर चौराहे पर मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली, कि आपके चोरी वाले मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण मोटर साइकिल से सट्टी रोड पर आ रहे है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वालो ने आपस में सलाह बनाकर एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर विश्वास किया लोगो के पास अपराध से सम्बन्धित कोई भी वस्तु नहीं है।

मुखविर खास को साथ लेकर मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर चल दिये। मुखविर ने सट्टी मडैया की पुलिया से लगभग 50 मी0 पहले दूर से मोटर साइकिल आने का इशारा करके हुये वही से चला गया कुछ समय पश्चात एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति दिखाई दिये, जैसे ही आने वाली मोटरसाइकिल की लाइट पड़ी, टार्च की लाइट का इशारा देते हुये रोका व टोका मोटर साइकिल चलाने वाले व्यक्ति ने तुरन्त पीछे की तरह कथरी रोड की तरफ भागने लगे, मोटर साइकिल गिर गयी, दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, एक व्यक्ति को घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर दबोच लिया, नाम-पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी, तो अपना नाम उमर पुत्र अल्ला रखू उम्र 32 वर्ष नि0 मलिकपुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर बताया।

भागने वाले व्यक्तियो का नाम कल्लू उर्फ रफीक पुत्र साबिर नि0 अतिबलपुर थाना मूसानगर का दे) (ii) भूरा S/O मदारी नि0 प्रतापपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर बताया अभियुक्त के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व मो0सा0 न० UP78ET4381 H.F Deluxe Hero बरामद की गई। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

महिला संबंधी अपराध में मंगलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…

16 minutes ago

कानपुर देहात में शराब के नशे में धुत युवक ने की मासूम की हत्या,पत्नी बेटी गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…

20 minutes ago

कानपुर देहात में युवकों ने फॉर्म भरने का झांसा देकर बुजुर्ग किसान से की 90 हजार की ठगी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…

25 minutes ago

शिवली पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…

1 day ago

कानपुर देहात में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने जताई आशंका

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…

1 day ago

This website uses cookies.