कानपुर देहात,अमन यात्रा : मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग पूनम कपूर की अध्यक्षता में रसूलाबाद तहसील सभागार में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मा0 सदस्य द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या भूरण हत्या, एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोकथाम हेतु चर्चा की गयी। उन्होंने बालिकाओं को उनके सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया। वहीं उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार की संचालित योजानाओं की जानकारी दी।
वही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाओं, बालिकाओं आदि को उपलब्ध कराये तथा योजनाओं से लाभांवित भी कराये। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना जाये तथा समय से शिकायत का निस्तारण भी किया जायें। वहीं जनसुनवाई के दौरान 22 महिलाओं द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जिन्हें सम्बन्धित को शिकायत का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी रसूलाबाद अंजू वर्मा, क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद रामशरण सिंह, महिला थानाध्यक्ष रीना गौतम, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.