महिला सशक्तिकरण की मिसाल: बीटेक छात्रा स्वाति बनीं एक दिन की मिशन शक्ति प्रभारी
कानपुर देहात में महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया।रविवार को रनियां थाना परिसर में बीटेक की छात्रा स्वाति गुप्ता को एक दिन के लिए मिशन शक्ति प्रभारी बनाया गया

पुखरायां।कानपुर देहात में महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया।रविवार को रनियां थाना परिसर में बीटेक की छात्रा स्वाति गुप्ता को एक दिन के लिए मिशन शक्ति प्रभारी बनाया गया।स्वाति रनियां कस्बे के बजरंग नगर के वार्ड नंबर 14 चिटिकपुर निवासी केशव प्रसाद गुप्ता की पुत्री हैं।प्रभारी बनी छात्रा ने पुलिस अधिकारी की तरह स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने आपातकालीन स्थितियों में उपयोग किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090,112,181 और 1098 के बारे में बताया,जिससे बच्चों को जागरूक किया जा सके।इस जिम्मेदारी को निभाने के बाद छात्रा स्वाति ने बताया कि उनका सपना है कि वह पढ़ाई पूरी कर पुलिस विभाग में शामिल हों और महिलाओं की सुरक्षा में अपना योगदान दें।यह आयोजन पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।मिशन शक्ति अभियान के तहत जिलेभर के थानों और विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करना तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान करना है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.