माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अब नहीं काट पायेंगे मौज
अमन यात्रा, कानपुर देहात : माध्यमिक स्तर के स्कूलों में भी अब शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से ही छुट्टी ले सकेंगे। मानव संपदा पोर्टल से छुट्टी लेने की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने माध्यमिक शिक्षा का कार्यभार संभालते ही एक महीने के अंदर इस प्रक्रिया को लागू करने के आदेश दिए हैं। इस निर्णय से राजकीय व एडेड स्कूलों के लगभग 90 हजार शिक्षकों को लाभ होगा।इसके लागू होने के बाद शिक्षकों की तैनाती, छुट्टियों, तबादले, इंक्रीमेंट आदि सभी जानकारियां एक जगह होंगी। इस पोर्टल पर कर्मचारी या शिक्षक की सर्विस बुक भी होगी। मानव संपदा पोर्टल सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में लागू कर दिया है।
ये भी पढ़े- डेंगू चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप के बचाव हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश
इस आदेश के बाद माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर में एप्लीकेशन रखकर छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। उनको बाकायदा मानव संपदा पोर्टल से छुट्टी स्वीकृत कराकर ही जाना पड़ेगा। साथ ही पोर्टल पर शिक्षकों की छुट्टियां विभाग को भी अपडेट करना होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अवकाश का विवरण अपडेट कराने को लेकर सख्त महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद काफी गंभीर दिख रहे हैं। वर्तमान समय में शिक्षकों को बाकायदा मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा विभाग में 2 साल पहले ही लागू कर दी है।
ये भी पढ़े- जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन
अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के भी वह सर्वेसर्वा हैं तो ऐसी स्थिति में माध्यमिक शिक्षा विभाग इससे अछूता कैसे रह सकते हैं। अभी तक माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक एप्लीकेशन रखकर अंधाधुंध छुट्टियां लिया करते थे लेकिन अब उनका यह पैंतरा चलने वाला नहीं है। निर्धारित अवकाश के अलावा अब वे फर्जी अवकाश नहीं ले सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की तरह ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी अब स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा और बच्चों के शैक्षणिक स्तर का आकलन भी किया जाएगा।