प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सोशल ऑडिट कैंप का आयोजन
सोमवार को मलासा ब्लॉक के बमहनौती गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सोशल ऑडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पात्र अपात्र मृतक भूमिहीन आयकरदाता किसानों की जांच की गई वहीं पात्र किसानों का नाम भी सूची में शामिल किया गया।

बरौर,ब्रेजेंद्र तिवारी। सोमवार को मलासा ब्लॉक के बमहनौती गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सोशल ऑडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पात्र अपात्र मृतक भूमिहीन आयकरदाता किसानों की जांच की गई वहीं पात्र किसानों का नाम भी सूची में शामिल किया गया।तकनीकी सहायक प्रबंधक राजकीय बीज भंडार कृषि डींग रामलखन ने बताया कि सोमवार को मलासा ब्लॉक के बहमनौती गांव में ग्राम प्रधान शालिनी देवी तथा पंचायत सहायक प्रगति सचान की मौजूदगी में किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की जांच की गई जिसमें कुल 329 किसानों की सूची में 31 किसान अपात्र 7 किसान पति पत्नी पेंशन पाने वाले 14 मृतक 1सरकारी नौकरी पेशा 5 आयकरदाता तथा 4 किसान भूमिहीन पाए गए अभी तक इन सभी किसानों के खाते ने भी पेंशन की धनराशि भेजी जा रही थी परन्तु अब इन सभी किसानों का डाटा लखनऊ भेजा जाएगा तथा इनका नाम सूची से हटाकर पात्र किसानों का नाम सूची में शामिल किया जाएगा।इस मौके पर रोजगार सेवक विक्रांत कुमार, प्रफुल्ल सचान ,सुरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, भूपनारायन आदि कृषक भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.