कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा, बोले- कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की थी ‘अहम भूमिका’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कांग्रेस सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व की बड़ी भूमिका थी. इससे कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में बड़ी बगावत हुई.

इस साल जून में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कांग्रेस सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व की बड़ी भूमिका थी. इससे कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में बड़ी बगावत हुई. सिंधिया अपने 22 विधायकों के समर्थन के साथ कांग्रेस से अलग हो गए थे.
सिंधिया की इस बगावत से कमलनाथ सरकरा अल्पमत में आ गई थी. दिसंबर 2018 में मुख्यमंत्री बनने वाले कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए पूरी तरह से षडयंत्र किया है.
MP: गृह मंत्री ने बिना नाम लिए सोनिया को बताया ‘कैकेई’
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मुझे व्हाट्सएप आया कि कैकेई के बाद ऐसी कौन सी मां है जो षड्यंत्र पूर्वक अपने बेटे को गद्दी दिलाना चाहती है. वो बोला ताश की गड्डी में कितने पत्ते होते हैं, जवाब मिला 52, इस पार्टी के भी 52 सांसद हैं. हैरानी की बात यह है कि एक जोकर (पार्टी में) है.”
मिश्रा ने आगे कहा, “मुझे एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड मिला, जिसमें कहा गया था कि जापान में हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चे को लेने के लिए ट्रेन रुकती है. वे नहीं जानते कि भारत में एक पार्टी एक बच्चे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रही है.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.