कानपुर देहात

मास्टर बन गए मोबाइलमैन बच्चे हो गए गनमैन

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिदिन नए-नए फार्मूले निकाले जा रहे हैं। सारे रिसर्च परिषदीय स्कूलों पर ही किए जा रहे हैं। बेचारा शिक्षक इन्हीं सरकारी फरमानों में चकरघिन्नी की तरह उलझा रहता है। शिक्षा विभाग द्वारा रोज रोज नित नए प्रयोग किए जा रहे है।

 कानपुर देहात :  बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिदिन नए-नए फार्मूले निकाले जा रहे हैं। सारे रिसर्च परिषदीय स्कूलों पर ही किए जा रहे हैं। बेचारा शिक्षक इन्हीं सरकारी फरमानों में चकरघिन्नी की तरह उलझा रहता है। शिक्षा विभाग द्वारा रोज रोज नित नए प्रयोग किए जा रहे है। आजकल शिक्षक गुरुजी न होकर मोबाइलमेन बन गया है। सारा कार्य मोबाइल से कराया जा रहा है जिसके कारण शिक्षकों को दिनभर नेट चलाना पड़ रहा है, विभिन्न प्रकार की जानकारी दिनभर में कई कई बार प्रतिदिन आ रही है, वह भी तत्काल मांगी जाती है। शिक्षकों को विभाग की तरफ से न तो कोई मोबाइल दिया गया है न ही डाटा पैक के लिए धनराशि दी जाती है। शिक्षक सारा दिन मोबाइल में सरकारी फरमानों को पूरा करने में लगे रहते हैं और बच्चे कागज की गन बनाकर चोर सिपाई का खेल खेलते रहते हैं।

ये भी पढ़े-  परिषदीय विद्यालय की रितिका एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सौम्या ने मंडल में पाया प्रथम स्थान

शिक्षकों से कई जानकारियां बार-बार मांगी जाती है और कई तो जानकारियां ऐसी हैं जिनका शिक्षा में कोई व्यवहारिक उपयोग भी नहीं है। जाहिर सी बात है कि ऐसे आदेशों से स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई चौपट हो रही है और तमाम शिक्षक अपने ही विभाग की पैदा की गई इस परेशानी से जूझ रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर शिक्षक ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को बेवजह मानसिक रूप से प्रताड़ित व परेशान किया जा रहा है। स्कूल अब स्कूल नहीं बल्कि सिर्फ डाकतार विभाग बन कर रह गया है। एक ही जानकारी को बार बार मांगा जाता है। विभिन्न जानकारियां ऐसी रहती हैं जिन्हें मोबाइल से ही अपलोड करना पड़ रहा है। दिनभर मोबाइल के इस्तेमाल से अधिकांश शिक्षकों को सिरदर्द, आंख दर्द, कान दर्द, बहरापन, आंखों के आगे अंधेरा छाना, दिमागी टेंशन, चिड़चिड़ा पन सहित नाना प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। कई शिक्षकों को शिक्षक संकुल बनाकर विभागीय कार्यों को सौंप दिया गया है जो पढ़ाई लिखाई को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ विभागीय कार्यो में लगे रहते हैं जिससे सम्बन्धित स्कूलों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है।

शिक्षकों पर दिन रात विभागीय कार्यों के लिए दबाव रहता है। कार्य नहीं करने पर विभाग से निलम्बन अथवा विभागीय कार्यवाही की घुड़की दी जाती है। दिन रात संकुलों के ग्रुप में हर वक्त विभागीय डाक आ रहे हैं। उक्त डाको को त्वरित बनाना होता है। एक डाक बना नहीं कि दूसरा डाक पहुंच जाता है। अब प्रभारी शिक्षक सिर्फ डाक बनाने में लगे रहते हैं जिससे पढ़ाई लिखाई पूरी तरह बर्बाद हो रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी दोषी नहीं होता क्योंकि उच्च स्तर से बेसिक शिक्षा अधिकारी से खुद ही प्रतिदिन सैकड़ों सूचनाएं मांगी जाती हैं, जो सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दी जा चुकी होती है कुछ दिन बाद पुनः फिर वही सूचना मांगी जाती है। अधिकारी ना चाहते हुए भी ऐसी बेकार व्यवस्था को पूरा करने में लगे रहते हैं क्योंकि उनको भी कार्यवाही का डर सताता रहता है। इस तरह शिक्षक अपना वास्तविक कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिसकारण पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

3 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

5 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

5 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

5 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

5 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

5 hours ago

This website uses cookies.