मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’’ऑनलाईन स्वरोजगार संगम एवं ऋण वितरण कार्यक्रम’’ का हुआ आयोजन
मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 06-01-2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’’ऑनलाईन स्वरोजगार संगम एवं ऋण वितरण कार्यक्रम’’ सम्पन्न हुआ.
कानपुर देहात, अमन यात्रा : मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 06-01-2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’’ऑनलाईन स्वरोजगार संगम एवं ऋण वितरण कार्यक्रम’’ सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 5 लाभार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर देहात के अमित कुमार श्रीवास्तव को ‘एक जनपद एक उत्पाद वित पोषित योजना’ के अन्तर्गत रू0 3.50 करोड़ ऋण की चेक, एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में हलवाई विधा के शिव नरेश गुप्ता, दर्जी विधा में पूजा, लोहारी विधा में शिरीज कुमार, एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट प्रशिक्षण योजना में संजय पाल को टूलकिट जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक के माध्यम से प्रदान की गयीं।
वीडियो कांफ्रेस के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनेश कुमार अवस्थी से वार्ता की गयी। श्री अवस्थी से मा0 मुख्यमंत्री जी ने उनके बुकनू उद्योग के बारें में जानकारी ली एवं मनोयोग से कार्य करने की प्रेरणा एवं शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कानपुर देहात, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कानपुर देहात एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।