सरायं : ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मरौधा विकासखंड के सरायं स्थित सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में शनिवार को ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

- प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। अमरौधा विकासखंड के सरायं स्थित सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में शनिवार को ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस अवसर पर वॉलीबॉल,कबड्डी,एथलेटिक्स, कुश्ती इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया।जूनियर व सीनियर वर्ग की शेष प्रतियोगिताओं का आयोजन रविवार को होगा।
शनिवार को विकासखंड के सराय स्थित सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य लक्ष्मण ने फीता काटकर किया।प्रतियोगिता के दौरान छात्र,छात्राओं द्वारा बॉलीबॉल,कबड्डी,एथलेटिक्स, कुश्ती इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।जिसमें सब जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में छात्राओं में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया।
वहीं बालक वर्ग में छात्र परवेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।800 मीटर बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम तथा बालकों में रवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में बालक वर्ग में रवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कबड्डी में बालिका वर्ग में सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय अब्बल रहा। प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमरौधा अरविंद कुमार ने किया।जूनियर व सीनियर वर्ग की शेष प्रतियोगिताओं का आयोजन रविवार को किया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता,पूर्व प्रधान प्रमोद यादव,पीआरडी स्वयंसेवक वीरसिंह,विकास यादव आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.