मनोरंजन

मिस इंडिया फाइनलिस्ट दीक्षा सिंह लड़ेंगी यूपी पंचायत चुनाव वो भी निर्दलीय

दीक्षा 2015 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं थीं. दीक्षा सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह जिले के बक्शा वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

दीक्षा ने कहा, “मैं जौनपुर के चित्तोरी गांव से हूं और तीसरी क्लास तक मैं यहीं पढ़ी हूं. इसके बाद मेरे माता-पिता मुंबई और फिर गोवा शिफ्ट हो गए, लिहाजा मेरी आगे की पढ़ाई वहीं से हुई.”


गोवा के एमईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, जुराईनगर में ग्रेजुएशन के दूसरे साल में में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में वह 21 फाइनलिस्टों में से एक रहीं थीं. साथ ही उन्होंने ‘मिस बॉडी ब्यूटीफुल’ का सब-कॉन्टेस्ट भी जीता था. फिर उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए और कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं.

वे दर्शन रावल और नेहा कक्कड़ के गाने ‘तेरी आंखों में’, दर्शन रावल के गीत ‘रब्बा मेहर करि’ आदि के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर दीक्षा के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने की घोषणा होते ही दीक्षा ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया था.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button