G-4NBN9P2G16
आज पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में मीना मेला का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया । इस मेले का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, स्वावलंबन एवं रचनात्मकता का विकास के साथ साथ समाज को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना था।मेले का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की झाँकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा बालिकाओं की शिक्षा पर आधारित आकर्षक मॉडल और पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए।
मेले में आमंत्रित अतिथि विपिन कुमार शान्त डायट मेंटर अकबरपुर, प्रवीण चौहान कैरियर काउंसलर, ग्राम प्रधान अवधेश पाल, एस एम सी अध्यक्ष रामलखन एवं आये हुए अभिभावकों को छात्राओं द्वारा संचालित विभिन्न स्टॉलों पर हस्तनिर्मित वस्तुएँ, खाद्य सामग्री एवं शैक्षिक पोस्टर्स आदि ने सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने छात्राओं की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रताप भानु सिंह गौर ने किया। इस अवसर पर राजकुमार, विकास द्विवेदी, संगीता एम, शिवकुमार साहू, विजय पाल, गौतम मिश्रा, हफीज अली, नरेन्द्र यादव, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- अकबरपुर में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस
News 1 मिशन शक्ति 5.0 अभियान: कानपुर देहात में पुलिस ने दो अपहृत महिलाओं को… Read More
कानपुर: सीढ़ी चौकी के इंचार्ज शेर सिंह ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और नेकदिली… Read More
कानपुर देहात, रनिया: रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव में बुधवार को एक युवक ने… Read More
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान… Read More
कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नैला गांव के… Read More
कानपुर नगर। पीएम पोषण एवं मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कानपुर नगर में अक्षय पात्र… Read More
This website uses cookies.