पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 112 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।
वहीं देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 122 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत निशुल्क दवा वितरित की गई तथा 22 वायरल पीड़ित मरीजों का भी उपचार किया गया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
रविवार को देवीपुर सीएचसी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 38 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टर शशि की देखरेख में किया गया तथा उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई।वहीं मलासा में 42 तथा जरसेन में 32 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा वितरित की गई।देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जहां पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 122 मरीजों का उपचार मौजूद चिकित्सकों की देखरेख में किया गया वहीं 22 वायरल पीड़ित मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा वितरित की गई।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।उन्होंने लोगों को बदलते मौसम के चलते बीमारी के प्रति सतर्क रहने,घर से बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहनने,मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करने की बात कही।
इस मौके पर डॉक्टर जया श्रीवास्तव, डॉक्टर कृतिका सोनी,डॉक्टर सौरभ सचान, फार्मासिस्ट सुधीर कुमार,अनिल कुमार,त्रिलोकी नाथ,एल टी योगेंद्र सिंह,राम प्रताप,सुरेंद्र कुमार,शिवम,फहीम,संजीव कुमार,प्रबुद्ध सेन गौतम,संगिनी,रीता,ललिता, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
This website uses cookies.