लखनऊ,अमन यात्रा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मभूमि गोरखपुर के चार दिन के दौरे के बाद लखनऊ वापसी पर एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का रविवार को श्रावस्ती और बहराइच का दौरा है। वह दोनों जनपदों में विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। दोनों जनपदों को करोड़ों की सौगात मिलेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिन में श्रावस्ती के दौरे पर रहेंगे। वह यहां 390.45 करोड़ रुपये की 87 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर में करीब एक बजे श्रावस्ती पहुंचेंगे। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर 390.45 करोड़ रुपये की 87 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा के परिसर में भव्य वाटरप्रूफ मंच तैयार किया गया है। स्टेडियम के पीछे हेलीकाप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनकर तैयार है।