उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त नही गयी है उसे तत्काल भेजकर आवास का निर्माण कार्य कराया जाये.

- आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त भेजने में न हो अनियमितता : मुख्य विकास अधिकारी
- प्रत्येक विकास खण्ड में दस-दस मॉडल ग्राम बनाये जाने हेतु उपलब्ध कराये सूची:सीडीओ
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त नही गयी है उसे तत्काल भेजकर आवास का निर्माण कार्य कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये तथा 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन हेतु ग्राम प्रधान, सचिव, एडीओ पंचायत इत्यादि को लगाकर टीकाकरण जहां अभी कम हुआ है उसे पूर्ण कराये, दिनांक 18 नवम्बर को टीकाकरण महा अभियान भी चलाया जायेगा इसके लिए एक दिन पहले जिला पंचायत राज अधिकारी सम्बन्धित गांवों में मुनादी कराकर प्रचार प्रसार कराये जिससे कि टीकाकरण के लिए लोगों को जानकारी हो सके। वहीं उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत गांवों में बनाये जाये रहे व्यक्तिगत शौचालय जिसमें 1151 के सापेक्ष 177 पूर्ण होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें लगकर बचे हुए शौचालयों मों पूर्ण कराये। वहीं सामुदायिक शोपपिट में अकबरपुर, अमरौधा, डेरापुर, संदलपुर, राजपुर में कोई प्रगति न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में 10-10 गांव माडल के रूप में बनाये जायेंगे, इसके लिए समस्त बीडीओ अपनी-अपनी सूची बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराये। वहीं उन्होंने मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो मनरेगा के तहत कार्य चल रहे है लगकर शीघ्र पूर्ण करें, इसमें लापरवाही न की जाये। इस मौके पर ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हरीशचन्द आदि अधिकारीगण व खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.