अपना देशफ्रेश न्यूजबॉलीवुडमनोरंजन

मुहूर्त कर जौनपुर में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म “वैदेही” की शूटिंग

ड्रीम लैंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म "वैदेही" की शूटिंग मुहूर्त के साथ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुरू कर दी गई है। फिल्म "वैदेही" एक परिवार की कहानी पर आधारित है जो आम जनमानस की जिंदगी से कही न कही जुड़ी हुई है। फिल्म के लेखक निर्देशक वीरू ठाकुर है उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा तो नहीं पर इतना बताया कि हमारी फिल्म महिला प्रधान फिल्म जिसमे एक महिला के जीवन की कहानी है

मुंबई। ड्रीम लैंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “वैदेही” की शूटिंग मुहूर्त के साथ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुरू कर दी गई है। फिल्म “वैदेही” एक परिवार की कहानी पर आधारित है जो आम जनमानस की जिंदगी से कही न कही जुड़ी हुई है।
फिल्म के लेखक निर्देशक वीरू ठाकुर है उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा तो नहीं पर इतना बताया कि हमारी फिल्म महिला प्रधान फिल्म जिसमे एक महिला के जीवन की कहानी है जिसकी शादी एक बड़े बिगड़ैल घर में हो जाती है वो उस घर को कैसे स्वर्ग बना देती है किन किन तकलीफों का उसे सामना करना पड़ा ये सब इस फिल्म के जरिए दिखाया जायेगा।

665470b3 b25c 4ddb 947c 2a9bbb31d30a

वैसे भी एक कहावत कही गई है की औरत चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे और औरत चाहे तो घर को नर्क बना दे।कुछ ऐसी ही है हमारी फिल्म की नायिका कहानी जो एक चिड़ियाघर जैसे घर को स्वर्ग बना देती है।  फुल फैमिलियर एंटरटेनमेंट का पैकेज है जिसमे हम इमोशन,ड्रामा,रिश्ते नाते और अपनी संकृति को ध्यान में रखकर फिल्म की मेकिंग कर रहे है। उम्मीद है हमारा ये प्रयास आप सभी को बेहद पसंद आयेगा। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरिया दर्शको की चहेती सुपरस्टार नायिका काजल राघवानी, लाडो मधेशिया,और मनीष तिवारी है। बता दे मनीष तिवारी इस फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे है।

cabf0970 0353 4dee 9c43 ca990eb29caf

फिल्म का निर्माण ड्रीम लैंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता अरुण कुमार पांडेय है और लेखक निर्देशक वीरू ठाकुर है,सह- निर्देशक रवि तिवारी। खूबसूरत गीतों को लिखा है प्यारे लाल यादव “कवि”,संतोष उत्पाती,संदीप साजन और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्म का छायांकन कर रहे हैं जी.एल. बाबू और निर्माण नियंत्रक रौनक मिश्रा। मुख्य सहायक निर्देशक आनंद गिरी,सारंग प्रजापति और निर्माण प्रबंधक जय मिश्रा।फिल्म के प्रचारक सोनू यादव (एडिफ्लोर) है।

8aecdefc 5962 492a b76e 337290785773

फिल्म ने मुख्य भूमिका में काजल राघवानी,मनीष तिवारी,लाड़ो मधेसिया,शिल्पी राघवानी,मनोज सिंह टाइगर,विनय बिहारी,प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल,सोनिया मिश्रा,जय प्रकाश सिंह,धामा वर्मा,संजय वर्मा,लोटा तिवारी,प्रेरणा सुषमा,अंतरा शर्मा,प्रियंका शर्मा,अनुराधा यादव एवं चाहत राज आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading