अपना जनपदवाराणसी

चकिया: महाशिवरात्रि कल, बाबा जागेश्वर नाथ धाम की तैयारियां पूर्ण, इतने हजार श्रद्धालु पहुंचे की संभावना, मेला को लेकर डीएसपी रघुराज का कड़ा निर्देश….. महिला सिपाही सहित….. सीसीटीवी…

चकिया, चंदौली। देवाधिदेव महादेव बाबा जागेश्वर नाथ का महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन पूजन करने की विशेष महत्ता है। चंदप्रभा नदी किनारे अवस्थित याज्ञवल्क्य की इस तपोभूमि पर कल शनिवार को दर्शनार्थियों का जमघट होगा। साथ ही ऐतिहासिक दो दिवसीय मेले का आगाज होगा।

मंदिर की साफ-सफाई के साथ फूल मालाओं से आकर्षण ढंग से सजाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। शिवरात्रि पर यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। यहां लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। आसपास गांव के अलावा समीपवर्ती बिहार, मिर्जापुर, सोनभद्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। पर्व को लेकर यहां दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले की तैयारी में अस्थाई चाट, पकौड़ी, सौंदर्य प्रसाधन के दुकानदार अपना अपना कारोबार लगाने में शुक्रवार को पूरे दिन लगे रहे। मेले को चार चांद लगाने के लिए मेला कमेटी पूरे जी जान से जुट गई है। मेले का पूरे वर्ष भर से इंतजार कर रहे गांव गिराव लोग सहित चाट ,पकौड़ी, गुड़हिया जलेबी,सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री करने वाले लोग मेला परिसर में अपने-अपने जगह सुरक्षित करने में पूरे मनोयोग के साथ लगे रहे। अस्थाई दुकान लगाने वाले बकायदा चूल्हा बनाने व बास बल्ली टेंट लगाने के कार्य में तल्लीन देखे गए।

-कांवरिया हुए रवाना

नगर समेत दुबेपुर, महादेवपुर कला, डोरापुर, हेतिमपुर,नेवाजगंज, लालपुर,पचवनियां,केरा,मगरौर आदि गांव से कांवरिया बड़ी संख्या में कांवर लिए गंगा जल भरने लिए वाराणसी,रामनगर,पड़ाव की ओर रवाना हुए। इस दौरान हर हर महादेव की गूंज गुंजायमान हो गयी।

-निश्शुल्क शिविर

बाबा जागेश्वर नाथ युवा सेवा समिति के तत्वाधान में शिविर के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। समिति द्वारा शिविर लगा कर कांवरियों का पांव पखारने के साथ ही मेला प्रेमियों को चाय पानी पिलाने के साथ ही भूले भटके लोगो को राह दिखाने का काम करेगा।

-पुलिस प्रशासन अलर्ट

बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर पहुंचने वाली भारी भीड़ व मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। डीएसपी रघुराज ने हेतिमपुर बाबा धाम पर मेला कमेटी व संभ्रातजनों के बीच बैठक की।मातहतों को कड़े निर्देश जारी करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। कहा महिला पुलिसकर्मी के साथ ही सादी वर्दी में कर्मी तैनात रहेंगे।


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading