मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी लेखा कार्यालय में होंगे संबद्ध
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण एनपीएस, जीपीएफ, फीडिंग व अन्य कार्य में देरी हो रही है।
- मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी लेखा कार्यालय में होंगे संबद्ध
लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण एनपीएस, जीपीएफ, फीडिंग व अन्य कार्य में देरी हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने निर्देश दिया है कि मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मी जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक या इंटर है और उन्हें कंप्यूटर की जानकारी है, उन्हें वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया जाए। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जनपदों के बीएसए से कहा है कि वित्त व लेखाधिकारी की मांग पर बिना किसी अतिरिक्त वेतन-भत्ते के उन्हें संबद्ध किया जाए।
महानिदेशक द्वारा बीएसए को जारी पत्र में लिखा है कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों में स्टाफ की कमी के कारण एनपीएस, जीपीएफ तथा मानव संपदा पोर्टल फीडिंग एवं अन्य शासकीय कार्यों के संपादन में अत्याधिक कठिनाई हो रही है। ऐसे में मानव संसाधन न होने के कारण कार्यों के संपादन में अत्याधिक विलंब हो रहा है। इस संबंध में विभिन्न बैठकों में निर्देशित किया गया है कि ऐसे परिषदीय मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मी जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक/इंटरमीडिएट है तथा वे कम्प्यूटर की जानकारी अवश्य रखते हों। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा (संबंधित जनपद) की मांग के आधार पर उनके कार्यालय में बिना किसी अतिरिक्त वेतन-भत्तों के संबद्ध कर दिया जाए किन्तु प्रकरण में अभी अपेक्षित प्रगति दृष्टिगत नहीं है। पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि इस मामले में कार्यवाही कर अवगत कराया जाए। संबद्ध किए गए कर्मियों के चयन में अत्याधिक पारदर्शिता रखी जाए। उसकी सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद को अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाए।