एजेंसी, नईं दिल्ली : देश के कई दक्षिण राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, उत्तर भारत की बात करें तो लखनऊ समेत कुछ शहरों में सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में आज (गुरुवार), 26 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम।
अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से (दक्षिण प्रायद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर) में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान केरल और माहे में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ, नगालैंड, मणिपुर और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में आज यानी 26 अक्टूबर को बारिश देखने को मिलेगी।
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते नई दिल्ली में धुंध और स्मॉग देखने को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में आज कोहासा रहेगा।
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक…
कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में…
इटावा।इटावा महोत्सव में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।सोमवार की रात को…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ लीला समिति के तत्वाधान में…
पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर कानपुर इटावा नेशनल हाइवे के…
पुखरायां।कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया…
This website uses cookies.