युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबबेल में मिला, फैली सनसनी
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरीदपुर गांव निवासी एक 33 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबबेल के पास खेतों में पड़े पाए जाने पर आस पास खेतों में काम रहे किसानों में सनसनी फैल गई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार सुबह अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरीदपुर गांव निवासी एक 33 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबबेल के पास खेतों में पड़े पाए जाने पर आस पास खेतों में काम रहे किसानों में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुरीदपुर गांव निवासी 33 वर्षीय सुभाष पुत्र वीर सिंह का शव शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास गांव के पास स्थित ट्यूबबेल किनारे खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा पाया गया।
जिससे आस पास खेतों में काम कर रहे किसानों में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की।तत्पश्चात एस आई रज्जन लाल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।फिलहाल पुलिस जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.