ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना क्षेत्र के रजधान रजबहे में कस्बा निवासी चाट का ठेला लगाने वाले एक 25 वर्षीय युवक का बीते गुरुवार देर शाम गांव बाहर रजबहे में संदिग्ध परिस्थितियों में रक्तरंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रजधान कस्बा निवासी दीपक पुत्र दयाशंकर उर्फ पूता उम्र करीब 25 वर्ष चाट का ठेला लगाकर अपनी गुजर बसर करता था।रोज की भांति गुरुवार को भी वह काम से निकला था।जब देर शाम वह वापस घर लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।शाम करीब सात बजे के आसपास गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में रक्तरंजित अवस्था में शव पड़ा पाए जाने पर परिजनों में कोहराम तथा क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।शव के पास मृतक की ठेलिया भी खड़ी पाई गई।मृतक के सिर पर हथौड़े के कई वार किए जाने के चलते हत्या की आशंका जाहिर की गई है।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद,फोरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड तथा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल की बारीकी से छानबीन शुरू की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
थाना पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.