ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के लश्करी बाबा मजार के पास शुक्रवार रात्रि एक 21वर्षीय युवक की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रेवना थाना अंतर्गत कटरी गांव निवासी सुरेश पुत्र रामबाबू पुखरायां कस्बे में अपनी बहन के यहां रहकर मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करता था।शुक्रवार की रात्रि अपने कार्य को निबटाकर वह घर वापस आ रहा था कि रास्ते में लश्करी बाबा मजार के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में उसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी लाया गया।जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एस आई रविंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।शव की शिनाख्त मृतक के पिता रामबाबू ने अपने पुत्र सुरेश के रूप में की।
तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।भाई सर्वेश,दिलीप,संदीप व बहन का रो रो कर बुरा हाल था। कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि मृतक के पिता रामबाबू की फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.