युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर पर पत्थर से प्रहार कर दर्दनाक हत्या कर दी गई
अमराहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमराहट कैनाल पंप पर शुक्रवार देर रात्रि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सर पर पत्थर से प्रहार कर दर्दनाक हत्या कर दी गई।

- हत्या कर युवक का शव पानी में फेंक दिया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अमराहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमराहट कैनाल पंप पर शुक्रवार देर रात्रि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सर पर पत्थर से प्रहार कर दर्दनाक हत्या कर दी गई। हत्या कर युवक का शव पानी में फेंक दिया गया।राहगीरों की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खोजफूल निवासी इमरान 22 वर्ष की अमराहट कैनाल पंप नहर पर थाना क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर पहले शुक्रवार की देर रात्रि सर पर पत्थर से वार कर दर्दनाक हत्या कर दी गई।हत्या करने के पश्चात हत्यारोपियों ने युवक के शव को पानी में फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई तथा राहगीरों के द्वारा सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।वहीं घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी जीतमल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.