युवक को अवैध तमंचे सहित शिवली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर देहात जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए शिवली थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए शिवली थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए शिवली थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर हमराहियों संग छापामारी कर एक युवक को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ शिवली कस्बे के कांशीराम कालोनी रामपुर रोड से धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता करन यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी वार्ड नंबर चार साकेत नगर मोहल्ला बैरी रोड कस्बा व थाना शिवली बताया है।आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।