मैनाठेर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के मुताबिक बीते 18 मार्च को शाम करीब सात बजे वह घर से निकली। वह गांव गांव के ही चौराहे पर सामान खरीदने जा रही थी। तभी गली में गांव का ही रहने वाला  युवक मिला, जो महीनों से उस पर बुरी नजर रखता था। युवती कुछ समझ पाती, इसके पहले ही युवक ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। फिर बांह पकड़ कर युवती को वह एक सुनसान मकान में ले गया। वहां आरोपित ने तमंचे के बल पर युवती संग दुष्कर्म किया। इस दौरान पूरी घटना की वीडियो बनाई। धमकी दी कि रिश्ता यदि कहीं और किया तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। घर लौट कर पीड़िता ने आपबीती स्वजन को बताई। पीड़िता व उसके स्वजन आरोपित के घर गए। तब आरोपित के स्वजन ने दोनों की पिटाई की। इस बीच आरोपित को जब पता चला कि बिजनौर के एक युवक से युवती का रिश्ता तय हो चुका है। 24 मई को शादी होने वाली है, तो आरोपित ने अश्लील वीडियो पीड़िता के होने वाले पति के मोबाइल फोन पर भेज दिया। वीडियो वायरल होते ही होने वाले पति ने रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर एसपी ग्रामीण ने मैनाठेर पुलिस को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।