यूपीकैटेट-2022 की स्नातक प्रवेश परीक्षा सभी केन्द्रों में सकुशल सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा गुरूवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक प्रदेश के 8 शहरों में क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 28 केन्द्रों पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
बांदा,अमन यात्रा। उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा गुरूवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक प्रदेश के 8 शहरों में क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 28 केन्द्रों पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। यह परीक्षा प्रदेश में स्थित चार कृषि विश्वविद्यालयों मेरठ, कानपुर, अयोध्या एवं बाँदा के स्नातक पाठ्क्रमों की कुल 1790 सीटों के लिए आयोजित की गयी है। इस परीक्षा में कुल 15763 में से 14549 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1214 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं पीने का पानी, बिजली, हवा के लिए कूलर एवं सुरक्षा का विशेष प्रबन्ध रहा। शासन स्तर से बांदा जनपद के संयुक्त कृषि निदेशक डा0 एल0बी0 यादव, जनपद बांदा के नोडल अधिकारी नामित थे। बांदा जनपद में केवल एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया जबकि अयोध्या में 3, आगरा में 2, बरेली में 2 कानपुर में 8, मेरठ में 3, वाराणसी में 4 तथा लखनऊ में 5 केन्द्रों पर परीक्षा सफलता एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2022 की प्रवेश परीक्षा में स्नातक की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह ने आज पं0 जे0एन0पी0जी0 कालेज, बांदा का निरीक्षण किया। कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह ने यह भी बताया कि यूपीकैटेट-2022 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 17.06.2022 में परास्नातक में 3660 अभ्यर्थी एवं पीएचडी में 1117 अभ्यर्थी की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक 8 शहरों में क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 12 केन्द्रों पर होगी तथा एम0बी0ए0 में 411 अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा दूसरी पाली में 3 बजे से 5 बजे तक 2 शहरों क्रमशः कानपुर और वाराणसी में करायी जायेगी।