यूपी: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी और निजी कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीका लगवाने के लिए प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टीका लगवाने के लिए सरकारी और निजी कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश देने का आदेश दिया है.

अस्पतालों को लेकर सीएम का अहम आदेश
इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज समेत सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है.
प्रदेश में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों का कोविड वैक्सीनेशन 5 हजार केंद्रों पर किया गया. प्रदेश में अब फोकस टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी. इसमें ज्यादा से ज्यादा संपर्क में रहने वाले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 49 लाख 22 हजार 434 जांच की जा चुकी है जो कि एक रिकॉर्ड है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.