लखनऊ,अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश में में सोमवार को टीकाकरण का आंकड़ा 12 करोड़ के पार पहुंच गया। देश में अब तक सर्वाधिक वैक्सीन यूपी में लगाई गई है। कोरोना से बचाव के लिए देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में यूपी शुरुआत से ही अव्वल चल रहा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 14.74 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने हैं। अब तक 9.32 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और 2.68 करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है।