यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल बनी मिशन शक्ति की पोस्टर गर्ल, सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियाँ
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये मिशन शक्ति अभियान का आगाज किया है.

यह तस्वीर है उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम 112 पर काम करने वाली अनीता की. सुल्तानपुर के कादीपुर इलाके की रहने वाली अनीता के पिता केदार नाथ यादव ट्रक ड्राइवर हैं, भाई भी इसी धंधे में लगा है. ट्रक ड्राइवर की बेटी अनीता 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुईं. शुरू से महिला और बच्चों संबंधी अपराध पर काम करती आई हैं. ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग उन्नाव कोतवाली में मिली तो पहली तैनाती के बाद से ही महिला संबंधी अपराध पर संवेदनशीलता से काम करना उसकी प्राथमिकता बन गई. यही वजह थी कि आफ़सरों ने भी अनीता के रुख को भांपते हुए उन्नाव कोतवाली में बनी पहली महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कर दिया.
112 मुख्यालय पर तैनात हैं-
वर्तमान में अनीता यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय पर तैनात हैं. मिशन शक्ति की पोस्टर गर्ल बनने की शुरुआत कोरोना काल से पहले हुई. फरवरी महीने में प्रदेशभर की महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीरें मंगाई गईं. लखनऊ पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल को इकट्ठा किया गया और तब मिशन शक्ति में उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनीता को चुना गया. अब अनीता बेहद खुश हैं कि आज वह उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का चेहरा बन गईं. मिशन शक्ति के पोस्टर से चर्चा में आई उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला कांस्टेबल एबीपी गंगा से बताई पूरी कहानी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.