पुखरायां। एसटीएफ नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करते एक महिला अभ्यर्थी समेत चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।
तीन युवक परीक्षा केंद्र के बाहर कार में बैठकर ब्लूटूथ के जरिए महिला अभ्यर्थी को नकल करा रहे थे।पकड़े गए आरोपी गुरुचरण निवासी सिखेड़ा मुजफ्फरनगर,राजकुमार उर्फ नीटू निवासी नरसैना बुलंदशहर,आयुष चौधरी और रिया चौधरी निवासी निवाड़ी गाजियाबाद हैं।आरोपियों के पास से 3 ब्लूटूथ डिवाइस,7 ईयर फोन,माइक्रोफोन,4 स्पेयर बैटरी,2 सिम कार्ड,आदि सामान रिकवर हुआ है।
इन सभी की गिरफ्तारी गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के सीआरएस पब्लिक स्कूल के बाहर से हुई है।पूंछतांछ में पता चला है कि गुरुचरण मेरठ में फिजिकल की ट्रेनिंग स्कूल चलाता है।वहीं पर शामली का मोनू मलिक और सहारनपुर का प्रिंस ट्रेनिंग लेने आते थे।मोनू मलिक बागपत के कपिल संग मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंधमारी करने का गैंग चलाने लगे।इसी गैंग में गुरुचरण भी शामिल हो गया।
इस गैंग ने गाजियाबाद की रिया चौधरी को नकल से पास कराने का ठेका लिया था।रिया के कान में एक छोटा ब्लूटूथ फिट किया गया।एक छोटा माइक्रोफोन उसके कालर के अंदर फिट किया गया।जो सिम कार्ड के जरिए कनेक्ट था।रिया परीक्षा रूम में जब पेपर पढ़ती तो बाहर कार में बैठे गैंग तक उसकी आवाज पहुंचती और वो सर्च करके उसका आंसर बता देते थे।पकड़े गए आरोपियों में एक 32 साल का राजकुमार है।राजकुमार ने 2013 में यूपी पुलिस परीक्षा दी।लेकिन सफल नहीं हुआ।
अब ओवरएज हो चुका था।इसलिए उसने खुद का नाम बदलकर नीटू किया और इस नाम से हाईस्कूल में एडमिशन लिया।उसने आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी इसी नाम ने बनवा लिए थे।राजकुमार उर्फ नीटू का 18 फरवरी को सहारनपुर में पेपर होना था।उससे पहले वो भी पकड़ा गया।
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
This website uses cookies.