आगराउत्तरप्रदेश
यूपी : बिजली विभाग बना रहा रणनीति, बकाएदारों के छपवाए जाएंगे नाम
एक लाख रुपये से ज्यादा के बकाएदारों पर बिजलीकर्मी कसेंगे शिकंजा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के अफसर उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के अलग- अलग तरह के जाल बिछा रहे हैं। शिविर और योजना को भी बनाया जा चुका है बकाया वसूलने का जरीया।

आगरा,अमन यात्रा : घरेलू और नलकूप वाले उपभोक्ताओं से बकाया जमा कराने के लिए बिजली अफसर नई रणनीति बना रहे हैं। बिजली कर्मी उनका कनेक्शन काटेंगे के साथ-साथ घर की दीवार पर भी बकाया राशि लिखवाई जाएगी। जिससे उपभोक्ताओं शर्म महसूस हो और वे बिजली बिल का भुगतान करें।