लखनऊ
यूपी बीजेपी कार्यसमिति तय करेगी चुनावी रणनीति, 15 मार्च को लखनऊ में जुटेंगे छह सौ से अधिक भाजपाई
भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की 15 मार्च को प्रस्तावित बैठक में चुनावी रणनीति तय होगी। बैठक के दौरान पूरे लखनऊ शहर को भाजपामय बनाने का निर्णय लिया गया है। झंडे बैनर व होर्डिंग लगाने के साथ ही प्रमुख स्थानों पर सजावट की जाएगी।

लखनऊ,अमन यात्रा। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की 15 मार्च को प्रस्तावित बैठक में चुनावी रणनीति तय होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा इसी माह होनी है, जबकि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इस कारण कार्यसमिति की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली इस बैठक में जिला व क्षेत्रीय स्तर पर संगठन की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश भर से करीब 600 नेताओं के शामिल होने की संभावना है।