उत्तरप्रदेश

यूपी : फर्जी बीएड डिग्री वाले 756 शिक्षकों की जाएगी नौकरी, अब तक 1606 फर्जी बर्खास्त; 208 करोड़ वसूले

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड के फर्जी प्रमाण पत्रों से शिक्षक की नौकरी पाने वाले 4706 अभ्यर्थियों को एसआइटी जांच में चिह्नित किया गया था। इनमें से 2823 अभ्यर्थी ऐसे थे जिनका न तो कोई रिकॉर्ड मिला और न ही उन्होंने विश्वविद्यालय को प्रत्यावेदन दिया।

लखनऊ,अमन यात्रा। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की फर्जी बीएड डिग्री के बूते परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने वालों को हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद अब बर्खास्तगी की कार्रवाई में तेजी आने के आसार हैं। ऐसे 756 फर्जी शिक्षकों की नौकरी जाना तय है। यूपी के परिषदीय स्कूलों में फर्जी अभिलेखों के जरिये नौकरी पाने वाले कुल 1606 शिक्षक अब तक बर्खास्त किए जा चुके हैं। इनमें से 266 शिक्षकों से 208.40 करोड़ रुपये की वेतन वसूली भी की जा चुकी है।

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले 4706 अभ्यर्थियों को एसआइटी जांच में चिह्नित किया गया था। इनमें से 2823 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका न तो कोई रिकॉर्ड मिला और न ही उन्होंने विश्वविद्यालय को प्रत्यावेदन दिया। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को फर्जी घोषित किया जा चुका है। इनमें से 219 अभ्यर्थी परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने में कामयाब हुए थे जिनमें से 214 फर्जी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी है। इनमें से 73 शिक्षकों को वेतन वसूली की नोटिस दी गई थी जिनमें से 24 शिक्षकों से 75.93 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

इनके अलावा जिन 814 अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिया था, विश्वविद्यालय ने उनमें से दो को सही और 812 को फर्जी पाया है। फर्जी पाए गए अभ्यर्थियों में से 756 परिषदीय स्कूलों में शिक्षक के तौर पर तैनात हैं जिनके खिलाफ बर्खास्तगी का रास्ता साफ हो गया है। अभी तक इनमें से 712 शिक्षकों का वेतन रोका गया था।

 

शासन ने वर्ष 2018 में आदेश जारी कर वर्ष 2010 के बाद फर्जी अभिलेखों के आधार पर परिषदीय शिक्षक की नियुक्ति पाने वालों के अभिलेखों की जांच जिला स्तरीय समिति से कराने का निर्देश दिया था। अभिलेखों की जांच में 1294 शिक्षक फर्जी अभिलेखों के माध्यम से नौकरी करते पाए गए थे। इनमें से 1274 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि 242 शिक्षकों से 132.47 करोड़ रुपये की वेतन वसूली भी की गई है। इनके अलावा एसटीएफ ने 105 और फर्जी शिक्षकों को चिन्हित किया है जिनमें से 85 की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button