बाराबंकी, अमन यात्रा । लंबे अंतराल से प्रदेश में सत्ता से दूर कांग्रेस वापसी को लेकर बेचैन है। बदले माहौल में उसे किसानों से ही आस भी दिख रही है। इसीलिए किसानों से जुड़े हर मुद्दे को न सिर्फ मजबूती से उठा रही है बल्कि खुद को किसान का सच्चा हितैषी घोषित करने की कोशिश भी कर रही है। शनिवार को हरख ब्लाक में प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का फोकस किसानों पर ही रहा। उन्होंने जनसभा में पहुंचने से पहले महिला किसानों से मुलाकात कर उनसे उनकी दिनचर्या जानी और उनकी दिक्कतों पर चर्चा भी की। इसके बाद संबोधन के दौरान कर्जमाफी और खाद की महंगाई व समर्थन मूल्य का जिक्रकर उनको साधने की कोशिश की।