लखनऊ / कानपुर देहात। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शाम से ही मध्यम हवाएं गुलाबी ठंड के आगाज का संदेश ला रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी मंगलवार तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पाकिस्तान की ओर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण रविवार से ही उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं सोमवार से लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसकी वजह से तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।
इन जिलों में चेतावनी जारी-
मौसम विभाग की ओर से 15 अक्टूबर को बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और 16 से 17 अक्टूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ मैनपुरी मथुरा पीलीभीत संभल शाहजहांपुर और सीतापुर के आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
गरज−चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार-
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बादलों की आवाजाही रह सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने थाना रुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था…
कानपुर देहात: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।…
कानपुर देहात। जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के कछगांव से एक मामला सामने आया है।एक…
कानपुर नगर/कानपुर देहात: कानपुर नगर और कानपुर देहात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दो…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस के 'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत, थाना मंगलपुर पुलिस की प्रभावी…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक और…
This website uses cookies.