नीट यूजी री-एग्जाम का रिजल्ट जारी, 6 टॉपर में से कोई भी टॉपर नहीं आया, परीक्षा पास करने तक के पड़ गए लाले
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी री-एग्जाम 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। री-एग्जाम में शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना नया स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रि-एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार नीट री-एग्जाम 2024 में 813 उम्मीदवारों में से किसी भी उम्मीदवार को 720 में 720 अंक नहीं मिले हैं

- अगर सभी टॉपर्स की परीक्षा पुन: करवा दी जाए तो एक भी बच्चे के नहीं आएंगे 720 में 720 अंक
कानपुर देहात। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी री-एग्जाम 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। री-एग्जाम में शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना नया स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रि-एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार नीट री-एग्जाम 2024 में 813 उम्मीदवारों में से किसी भी उम्मीदवार को 720 में 720 अंक नहीं मिले हैं जबकि इस परीक्षा में 6 टॉपर सम्मिलित हुए थे। नीट 2024 संशोधित रिजल्ट के साथ नीट यूजी 2024 में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है। बता दें कि 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था जिसमें 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है।
बताया गया था कि इस साल नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने एआईआर 1 हासिल किया है। सभी उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया है लेकिन 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स के विवाद के बाद एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने 1563 बच्चों से ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं उनके लिए 23 जून को री-एग्जाम का आयोजन किया है। अब जब नीट यूजी री-एग्जाम का रिजल्ट आया तो पता चला कि दोबारा परीक्षा देने वाले किसी भी कैंडिडेट्स को 720 में से 720 अंक नहीं मिले हैं जिसके परिणामस्वरूप ऑल इंडिया रैंक 1 (एआईआर 1) हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है। अब सवाल यह उठता है कि अगर सभी टॉपर्स की परीक्षा दोबारा करवाई जाती तो शायद ही उसमें कोई छात्र टॉपर निकलता। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है जनहित में सभी छात्रों की पुन: परीक्षा करवाई जानी चाहिए।
23 जून को नीट यूजी रीएग्जाम हुआ-
एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाकर सिलेक्ट हुए 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम कराया गया था। लॉस ऑफ टाइम के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।
750 कैंडिडेट्स री-एग्जाम में शामिल नहीं हुए-
नीट यूजी री-एग्जाम में 750 कैंडिडेट्स नहीं शामिल हुए। कुल 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थें। चंडीगढ़ में 2 कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा। छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 कैंडिडेट्स, गुजरात से 1 कैंडिडेट, हरियाणा से 494 में से 287 कैंडिडेट्स और मेघालय के तुरा से 234 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.