उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
“ऑपरेशन मुस्कान”: पुलिस ने रास्ता भटके मासूम को अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया
6 वर्षीय मासूम बच्ची काजल पुत्री रामकुमार निवासी शास्त्रीपुरम, अलीगंज रोड एटा किसी कारण अपने परिवार से बिछड़ने के बाद रो रही थी, तभी अलीगंज रोड पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थाना कोतवाली नगर की सेकंड मोबाइल पर ड्यूटीरत का0 विजय, का0 योगेंद्र व का0 अजीत कुमार की नजर बच्ची पर पड़ी और उनके द्वारा बच्ची को स्नेहपूर्वक अपने साथ लेकर बच्ची के माता–पिता की काफी खोजबीन की गई और सकुशल उसकी मां के सुपुर्द किया गया।
