G-4NBN9P2G16
लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2020 से पहले पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटी समाजवादी पार्टी ने आज कई दलों के दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में विभिन्न जिलों के दर्जनों नेता सपा में शामिल हुए. सपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बदायूं से पांच बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी, अंबेडकर नगर से बसपा से पूर्व सांसद और बसपा में कोऑर्डिनेटर रहे त्रिभुवन दत्त, हरदोई के शाहाबाद से बसपा से विधायक रहे आसिफ़ उर्फ बब्बू खा, हापुड़ की धौलाना सीट से बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी, महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान समेत कई अन्य नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ लूट
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ लूट हो रही है, नौजवानों के पास रोजगार नहीं है. भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि जो चार लाख करोड़ का एमओयू हुआ था उससे कितने रोजगार आए. यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है. हमने शुरू से ही कहा था कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होना चाहिए जिससे पता चले की बीमारी कितना फैली है. लेकिन यूपी की सिर्फ सरकार ने फैसला किया है कि कम टेस्टिंग करो जिससे संख्या कम पता चले.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से कैबिनेट मंत्रियों, एमएलसी समेत तमाम लोगों की मौतें हुई हैं. लेकिन उसके बाद भी यह सरकार लगातार झूठ बोल रही है. अब सरकार कह रही है कि कोरोना वायरस के साथ ही चलना पड़ेगा. यादव ने कहा कि यूपी में विकास ठप है, रोजगार नहीं है. सरकार ने दो बार भूमि पूजन कराया और 4 लाख करोड़ से अधिक का एमओयू साइन किया लेकिन रोजगार एक नहीं आया.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकारों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. यूपी में सपा सरकार के दौरान 1090 जैसा रिस्पांस सिस्टम बनाया गया था, जिसे इस सरकार ने बर्बाद कर दिया. इसकी तारीफ सुप्रीम कोर्ट ने भी की थी. यादव ने कहा कि यूपी के विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा होगा, और यह 2022 के चुनाव की तैयारी होगी.
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.