यूपी Budget 2021: यूपी के बजट से बसपा सुप्रीमो मायावती निराश
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश का बजट निराशा जनक रहा. उन्होंने कहा कि किसान व गरीबों के लिये ये बजट अतिनिराशा जनक रहा.
लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2021-22 का बजट पेश कर दिया है. वहीं, राजनेताओं की आज पेश हुये बजट पर प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने बजट को निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश में भी खासकर बेरोजगार दूर करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया गया. ये निराश करने वाला है.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी के बजट में भी सपने दिखाने का प्रयास किया गया है. ट्वीट करते हुये मायावती ने कहा कि, प्रदेश की 23 करोड़ जनता के लिये सरकार का बजट संतोषजनक नहीं रहा है. उन्होंने लिखा कि, गरीबों, कमजोर वर्गों व किसानों की समस्याओं के मामले में भी यूपी का बजट निराशाजनक रहा.
1.यूपी विधानसभा में आज पेश बीजेपी सरकार का बजट भी केन्द्र सरकार के बजट की तरह ही यहाँ प्रदेश में खासकर बेरोजगारी की क्रूरता दूर करने हेतु रोजगार आदि के मामले में अति-निराश करने वाला है। केन्द्र सरकार की तरह यूपी के बजट में भी वायदे व हसीन सपने जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है