योगी सरकार भृष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत की पक्षधर है : राज्यमंत्री संजय सिंह
प्रदेश की योगी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार भृष्टाचार मुक्त शासन में विश्वास करती है और प्रशासन को भी उसी तरह साफ सुथरा रखना चाहती है.

कानपुर देहात : प्रदेश की योगी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार भृष्टाचार मुक्त शासन में विश्वास करती है और प्रशासन को भी उसी तरह साफ सुथरा रखना चाहती है श्री गंगवार आज जनपद के सामान्य दौरे पर माती मुख्यालय स्थित डाक बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओं से सरकारी कामकाज की जानकारी ले रहे थे जिसमें बिजली विभाग की कारगुज़ारियों का काला चिट्ठा खोला गया उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सर्किट हाउस माती में भाजपा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं कानपुर देहात जिले की विधानसभा वार समीक्षा की अधिकतर पदाधिकारियों ने बिजली की समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया एवं बिजली के बिल संशोधन में कर्मचारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
बिल संशोधन के नाम पर अधिक वसूली की जा रही है रसीद काफी कम की जा रही है प्रभारी मंत्री ने इसका संज्ञान लिया है और ऐसे भ्रष्टाचारी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी है एवं जिले में विकास कार्य में शिथिलता का आरोप एक प्रमुख अधिकारी पर लगाया गया है प्रभारी मंत्री ने सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत कर जिले की समस्याओं के निदान के लिए आश्वासन दिया है राज्य मंत्री ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है इस दौरान जिला महामंत्री बबलू शुक्ला बंसलाल कटियार रामजी गुप्ता मलखान सिंह चौहान ज्योत्सना कटियार स्वतंत्र पासवान रेणुका सचान विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी फूल सिंह कठेरिया आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.